औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सोमवार की रात जमीन बेचने के विवाद में बेटे ने टांगी से मां की कनपटी पर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे बसंत चौहान को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी स्व. बिगन चौहान की पत्नी 65 वर्षीय डोमनी देवी की हत्या उनके बेटे बसंत चौहान ने की। उसने टांगी से महिला के गर्दन पर वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीपीओ चंदन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी बसंत चौहान इलाज के लिए लिए गए दो लाख रुपये के कर्ज से परेशान था। वह कर्ज चुकाने के लिए जमीन बेचने पर जोर दे रहा था। वह पुश्तैनी जमीन को बेचना चाहता था जिसको लेकर विवाद हो रहा था। इसी बात पर मां-बेटे में विवाद हुआ और गुस्से में आकर बसंत ने व...