औरंगाबाद, जून 27 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दक्षिणी उमगा पंचायत के आजाद बिगहा गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात रीता देवी ने अपने प्रेमी अरविंद भुईयां को फोन कर बुलाया और उसके साथ मिलकर अपने पति सुनेश्वर भुईयां (42 वर्ष) को घर से बाहर खेत में एक आम के पेड़ के पास ले गई। वहां उसे पहले लाठियों से पीटा गया और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को घर लाकर साड़ी से गले में फंदा लगाकर छप्पर से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौधरी पुलिस बल के ...