औरंगाबाद, फरवरी 17 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बहुदेशीय भवन सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन कार्यपालक अधिकारी सह बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया। पंचायत समिति की बैठक में सबसे पहले गत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा कर संपुष्टि प्रदान की गई। बैठक में मुखिया सदस्य शामिल नहीं हुए। मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, मुखिया धनंजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने बताया कि आवास सहायक द्वारा आवास सर्वेक्षण में मनमाना रवैया अपनाने, मुखिया को नजर अंदाज करने के खिलाफ बैठक का बहिष्कार किया गया है। बैठक में पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। पिपरौरा प...