औरंगाबाद, जनवरी 14 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के देव टंडवा रोड पर चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ एक चालक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष राजेश पासवान के नेतृत्व में छापेमारी कर चोरी की स्कॉर्पियो बरामद की गई। वाहन हजारीबाग जिला झारखंड का बताया गया है। पुलिस के अनुसार चालक संदिग्ध स्थिति में देव टंडवा रोड पर गाड़ी खड़ी किए हुए था। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस गाड़ी सहित उसे थाना लाई। पूछताछ में उसने वाहन के हजारीबाग का होने की जानकारी दी। मामले में वाहन चोरी का केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...