औरंगाबाद, फरवरी 19 -- मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर मिठईयां गांव के समीप बुधवार को एक कार की चपेट आकर स्थानीय निवासी शंभू चौधरी के इकलौते पुत्र पांच वर्षीय शिवम कुमार की मौत हो गई है जबकि उसकी चार वर्षीय बहन संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद संध्या को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे थे। इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कार कंटेनर के टक्कर से बचने के क्रम में असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खाई में चली गई। इस क्रम में सड़क किनारे जा रहे दोनों बच्चे इस कार की चपेट में आ गए। कार में सवार चार महिलाएं भी बाल-बाल बचीं। वे एक शादी समारोह से वापस हो रही थीं। कार से कुचलकर शिवम की मौत हो गई और संध्या गंभीर रूप से घ...