औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचने की अपील की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पहले मतदान करें, फिर जलपान। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता का वोट जरूरी है। किसी के बहकावे या प्रलोभन में आए बिना निष्पक्षता, विकास और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर मतदान करें। डीएम व डीडीसी तान्या सिंह ने शुक्रवार को मदनपुर के अनुग्रह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मदनपुर में केवल 43 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार लक्ष्य 90 प्रतिशत से अधिक मतदान का है। इसके लिए जिले भर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया ...