औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने छात्राओं और शिक्षकों को विधानसभा चुनाव की तिथि और अन्य जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार और आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को चित्रकला, पेंटिंग, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन और प्रभात फेरी जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सभी शिक्षकों से भी अनुरोध किया गया कि वे छात्राओं को इन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...