औरंगाबाद, जुलाई 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में एनएच-19 पर स्थित मछली-मांस बाजार के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस बाजार में खुले में मांस और मछली बेची जाती है, जिससे सावन के पवित्र महीने में कांवरियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में पशुओं को काटकर और मछली-मांस को टांगकर बेचा जाता है। इससे सड़क पर खून और मांस के अवशेष बिखर जाते हैं, जिससे दुर्गंध फैलती है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि शाकाहारी लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बनता है। इस मुद्दे को लेकर पंचायत समिति की बैठक में मछली-मांस बाजार को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस बाजार को मेला रोड पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि सावन का पवित्र महीना...