औरंगाबाद, जून 12 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के पास पोस्ट ऑफिस की खाली पड़ी जमीन कचरे का ढेर बन गई है। थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक स्थित इस जमीन पर कूड़ा और प्लास्टिक जमा किया जा रहा है। यह सरकारी जमीन है, जहां पोस्ट ऑफिस भवन बनना है लेकिन यह लावारिस पड़ा है। पोस्ट ऑफिस का कार्यालय पिछले 40 सालों से किराए के मकान में चल रहा है जिसके लिए लाखों रुपये किराया दिया जा चुका है। जमीन की चहारदीवारी टूट चुकी है और कुछ लोग इसका अतिक्रमण करने लगे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह, भाजपा नेता अभिमन्यु प्रसाद सिंह, नारायण प्रसाद, मुरारी ठाकुर और कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि कचरे के ढेर से आस-पास के लोगों और स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपये खर्च कर ...