औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के बेरी-पलकिया रोड पर आगरा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में स्पिरिट जब्त की। तलाशी में वाहन से 40-40 लीटर क्षमता वाले 16 गैलन बरामद हुए, जिनमें कुल 540 लीटर स्पिरिट भरा था। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी कि रफीगंज की ओर से स्पिरिट से लदी स्कार्पियो मदनपुर की तरफ आ रही है। पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्कार्पियो को जब्त कर थाने लाया गया है और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसआई चंदन कुमार, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार और पुलिस जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...