औरंगाबाद, फरवरी 25 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से स्पिरिट लदी एक कार जब्त की है। कार से 480 लीटर स्पिरिट बरामद हुई है। इस क्रम में पुलिस ने कारोबारी झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कार एक होटल के समीप खड़ी थी। पुलिस को देख चालक भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...