औरंगाबाद, जुलाई 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से पश्चिम बंगाल तक प्रस्तावित रेलवे लाइन, जो मदनपुर से होकर गुजरने वाली थी, पिछले 48 वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी है। इस परियोजना के तहत मदनपुर में रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी शामिल था। यदि यह योजना समय पर लागू हो जाती, तो औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा सकती थी। 1977 में तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री केदारनाथ पांडेय के कार्यकाल में इस रेलवे लाइन की योजना बनी थी। इसके लिए सर्वेक्षण भी पूरा किया गया था। हालांकि, राजनैतिक उदासीनता और अन्य कारणों से यह परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी। समय-समय पर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं होती रहीं, लेकिन केंद्र सरकार तक यह मांग प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाई। स्थानीय विमला देवी, परमानंद सिंह, उमाशंकर सिंह, कांग्र...