औरंगाबाद, मई 26 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के परोरा गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष कुमार की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार आशीष औरंगाबाद और रफीगंज में आइसक्रीम सप्लाई का काम करता था। सोमवार को एक अज्ञात स्थान पर उनकी दुर्घटना होने की सूचना मिली। एक टेंपो चालक ने उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादव और अनिल कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि घटना का स्थान और कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...