औरंगाबाद, फरवरी 2 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के मिठईयां गांव में नौ लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। मुखिया सविता देवी व प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने बताया कि मिठईयां गांव के लिए नाला बड़ी समस्या थी। नाला नहीं रहने के चलते घरों के नाली के पानी की निकासी की समस्या से लोग परेशान थे। ग्रामीणों की मांग पर समस्या निदान करने का निर्णय बैठक में लिया गया और निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। पंचायत विकास की राशि से निर्माण कार्य शुरु किया गया है। नाला पर और इसके दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में भी सुविधा न हो। स्थानीय निवासी रामस्वरुप यादव ने कहा नाला निर्माण से ग्रामीणों को सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...