औरंगाबाद, अगस्त 1 -- मदनपुर, एक संवाददाता मदनपुर प्रखंड के बनियां-घटराईन मोड़ पर एनएच-19 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोकने का फैसला किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मोड़ पर बार-बार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से वे परेशान हैं और प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा। बनियां और घटराईन, दोनों पंचायत मुख्यालय हैं। घटराईन पंचायत में 25 से अधिक गांव शामिल हैं जबकि बनियां में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी का आवास भी है। इस मोड़ से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। एनएच-19 को पार करने के दौरान हर महीने एक-दो लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। हादसों के विरोध में ग्रामीण अक्सर सड़क जाम करते हैं, जिससे प्रशासन और आम लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीण सुबोध सिंह, जगजीवन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर मेह...