औरंगाबाद, मई 12 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के आठ पंचायतों में बिजली विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर किसानों को कृषि कार्य के लिए निःशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। यह जानकारी बिजली एसडीओ शिवरतन लाल और जेई राकेश कुमार राम ने दी है। शिविर के लिए तिथि तय कर दी गई है। 13 मई को दक्षिणी उमगा पंचायत लालटेनगंज में, 15 मई को उत्तरी उमगा पंचायत के गुलाब बिगहा में , 17 मई को नीमा आंजन पंचायत के छोटकी छेछानी में, 19 मई को मनिका पंचायत के मनिका गढ़ में, 21 मई को घोडाडिहरी पंचायत के देवजरा में, 23 मई को बनियां पंचायत के अटल बिगहा में, 26 मई को घटराईन पंचायत के पहरचापी में तथा 28 मई को महुआवां पंचायत के बरडीह में शिविर लगाया जाएगा। कनेक्शन के लिए किसानों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति और जमीन का नवीनतम रसीद के साथ आवेदन प्रस्तुत ...