औरंगाबाद, जून 23 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अब शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। अवध फाउंडेशन ने स्व. राम प्रसाद सिंह की स्मृति में सोमवार को एक वाटर कूलर मशीन स्थापित किया। इस पहल से श्रद्धालु, आमजन और राहगीर गर्मी में शुद्ध व ठंडा पानी पी सकेंगे। संस्था के सदस्य अनुज कुमार उर्फ मनु सिंह ने कहा कि गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। यह वाटर कूलर मंदिर आने वालों के लिए राहत देगा। उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के जितेंद्र सिंह परमार, ज्ञानदत्त पाठक, पैक्स अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, राकेश सिंह, दिलीप प्रसाद, बसंत जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए फाउंडेशन का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...