औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के चार पंचायतों के मुखिया हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह आयोजन भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के द्वारा किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुखिया में चेई नवादा के विकास कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, घटराईन के संजय कुमार, वार के शिवपूजन राम और मदनपुर पंचायत के मुखिया हमीद अख्तर के नाम शामिल हैं। बिपार्ड के द्वारा इन्हें साय दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 20 अप्रैल तक चलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुखिया को आंध्रप्रदेश के नन्दयाल जिला के पन्नयाल प्रखंड के कौलुनूरु पंचायत का विजिट कराया गया और वहां सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यो का अवलोकन कराया गया। चेई नवादा पंचायत के मुखिया ने बताया कि वहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को...