औरंगाबाद, जुलाई 8 -- मदनपुर, संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत के शिवा बिगहा के पास स्थित पईन गाद और अतिक्रमण के कारण अपने अस्तित्व को खोने की कगार पर है। इस पईन से कभी बनियां, शिवा बिगहा, मंगरावां, सैलवां और महुआवां पंचायतों के सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई होती थी। अब गाद से भरे होने और कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण के कारण यह बेकार हो चुकी है। पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी और समिति प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पईन की उड़ाही, अतिक्रमण हटाने और नहर से पानी छोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि उड़ाही होने पर हजारों एकड़ बंजर भूमि फिर से हरी-भरी हो सकती है। इससे किसानों की आजीविका सुधरेगी और क्षेत्र में खुशहाली आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...