औरंगाबाद, जून 23 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में आयोजित शिविर में किसानों को सरकारी अनुदान पर बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर बिहार राज्य भूमि संरक्षण निदेशक सुदामा महतो, कृषि अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मंटू कुमार और बीएओ सुरेंद्र राम ने किसानों को धान, तिल, अरहर, मक्का और ढैंचा के बीज सौंपे। बीएओ सुरेंद्र राम ने बताया कि डीपीआर योजना के तहत 108 क्विंटल धान बीज, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार बीज योजना के तहत 242 क्विंटल धान बीज, कृषोन्नत योजना के तहत 12 क्विंटल अरहर, 16.88 क्विंटल अनुदानित अरहर, 9.04 क्विंटल मक्का और 1.92 क्विंटल तिल बीज वितरण का लक्ष्य है। निदेशक सुदामा महतो ने निर्देश दिए कि बीज दो दिनों के भीतर किसानों तक पहुंचाए जाएं, ताकि समय पर बुआई हो सके। उन्होंने किसान सलाहकारों और कृष...