बदायूं, नवम्बर 10 -- बिसौली, संवाददाता। इलाके के मदनजुड़ी गांव के शिव मंदिर परिसर में दो माह के भीतर तीसरी बार चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। चोर मंदिर प्रांगण में बने पांच मंदिरों के कलश, सभी मंदिरों के घंटे, धर्मशाला में रखे बक्से से पीतल के बर्तन और अन्य सामान चोरी कर ले गए। लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक अगस्त को भी मंदिर से साउंड सिस्टम सहित करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हुआ था, जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर दोबारा सामान खरीदा, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। लगातार हो रही घटनाओं से गांव में गुस्सा व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और मंदिर में स्थायी ...