बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- मदनचक स्कूल : भवन जर्जर, विद्यालय अवधि में अनहोनी के डर से सहमे रहते हैं बच्चे व शिक्षक कई साल से जर्जर भवन में संचालित कराया जा रहा है विद्यालय सांसद ने लिया संज्ञान-भवन की मरम्मत कराने को डीईओ को भेजा पत्र विद्यालय में 236 बच्चे हैं नामांकित, पढ़ाने को छह शिक्षक हैं कार्यरत फोटो : मदनचक स्कूल : बिन्द प्रखंड के मदनचक प्राथमिक विद्यालय का भवन। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के मदनचक प्राथमिक विद्यालय में कहने को सात कमरे हैं। लेकिन, इनमें तीन कमरे कई साल से काफी जर्जर हालत में हैं। इन जर्जर भवन को मरम्मत कराने की पहल अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। बच्चों को जर्जर भवन में पढ़ाई करने व शिक्षकों को पढ़ाने की विवशता बनी हुई है। ग्रामीणों व विद्यालय के प्राचार्य ने भवन जर्जर की शिकायत सांसद कौशलेन्द्र कुमार से की है। ...