बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- मदनचक में बारिश में गिरा कच्चा मकान, बाल-बाल बचे लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान मकान हुआ जमींदोज फोटो : बिंद बारिश : बिंद प्रखंड के मदनचक गांव में बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान। बिंद, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मदनचक गांव में शनिवार की रात हुई बारिश में कच्चा मकान अचानक भर-भराकर गिर गया। इसमें वहां रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित मदनचक गांव निवासी विनोद पासवान की पत्नी अशर्फी देवी ने कहा कि रात में खाना खाकर परिवार सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बारिश से मीट्टी के बने मकान की छप्पर से भर-भराहट की आवाज सुनकर सभी लोग घर के कमरे से बाहर निकल गये। कमरे से बाहर निकलते ही मकान जमींदोज हो गया। कमरे से बाहर निकलने में जरा भी देर होती, तो अनहोनी हो जाती। घर ढह जाने से पीड़ित परिवा...