बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव मदनगढ़ में चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर शिव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर परिसर में बने कमरे में रखे 5 किलो के गैस सिलेंडर, साउंड सिस्टम और चढ़ावे में आई कुछ नकदी चोरी कर लिए। सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों को चोरी की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की है। वहीं गांव मदनगढ़ में ही हिम्मत पुत्र जसवंत के घर के बरामदे में रखी नई साइकिल को भी चोर ले गए। चोरी के बाद चोर एक पुरानी साइकिल मंदिर में छोड़ गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी विशाल चौधरी ने बताया कि मंदिर से लोहे का थोड़ा सामान और एमप्लीफायर चोरी होने की सूचना मिली थी जिसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...