गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में महिला द्वारा बुजुर्ग के घर से चांदी की मूर्तियां और नगदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक एक महिला उनके घर आई और पारिवारिक मजबूरी बताते हुए 40 हजार रुपये उधार मांगे। वह रकम लेने गए तो महिला ने घर के मंदिर से चांदी की मूर्तियां चोरी कर लीं। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रताप विहार सेक्टर-12 में रहने वाले संतोष वर्मा ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं। छाया उर्फ मीनू नाम की एक महिला ने उन्हें फोन किया। इसके बाद वह 11 जून 2025 की दोपहर लगभग एक बजे उनके घर आई। उसने पारिवारिक मजबूरी का हवाला देकर 40 हजार रुपये उधार मांगे। संतोष वर्मा ने महिला को पैसे देने के लिए अपने कमरे में बुलाया, लेकिन उसी समय महिल...