अमरोहा, अप्रैल 12 -- आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीमार लोगों को इलाज मुहैय्या कराने वाली समाजिक संस्था मदद फाउंडेशन ने अब गरीब बेटियों का निकाह कराने की नई पहल शुरू की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के मोहल्ला झंडा शहीद स्थित एक बैंक्वेट हॉल में दो गरीब युवतियों का निकाह बड़ी सादगी के साथ संपन्न कराया गया। मेहमानों को खाना खिलाने के बाद संस्था पदाधिकारियों ने दोनों बेटियों को गृहस्थी से जुड़ा सामान देकर विदा किया। विख्यात आलिमेदीन मुफ्ती अफ्फान मंसूरपूरी की कयादत में मदद फाउंडेशन ने शहर की दो युवतियों का निकाह कराया। आयोजन में दोनों परिवारों से जुड़े 300 लोग शामिल रहे। जिनके लिए बाकायदा खाने का इंतजाम किया गया। मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपूरी ने लोगों से शादियों को आसान बनाने की अपील की। कहा कि ऐसी बहुत सी बेटियां हैं, जिनकी परिवार की...