प्रयागराज, नवम्बर 16 -- मदद फाउंडेशन की ओर से अनाथ बुजुर्ग का तेरहवीं संस्कार संपन्न कराया गया। फाउंडेशन की ओर से बाबा की तीन साल से मदद की जा रही थी। बाबा के निधन पर उनका अंतिम संस्कार भी फाउंडेशन की मदद से किया गया था। संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने कहा कि हमारी टीम पिछले कई वर्षों से रविवार की रसोई के माध्यम से फुटपाथ पर रहने वाले निराश्रितों की सेवा करती आ रही है। संस्था के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, दिनेश तिवारी, अवधेश निषाद, आशुतोष सिंह, संतोष तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश महामंत्री हेमंत दुबे, आदर्श पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...