लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता महानगर की साप्ताहिक बुध बाजार में खरीदारी कर रही महिला को एक युवती ने रोक कर कानपुर का रास्ता पूछा। कुछ ही देर में युवक-युवती भी आ गए। उनसे भी युवती ने मदद मांगी। इसके बाद सभी लोग गोल मार्केट के पास एक पार्क में पहुंचे। जहां युवती ने बातों में उलझा कर महिला के जेवर उतरवा लिए। कानपुर जाने का रास्ता पूछने के बहाने से रोका सेक्टर-सी निवासी शिखा सिन्हा बुध बाजार खरीदारी के लिए गई थी। इस दौरान उन्हें एक युवती ने रोक कर कानपुर जाने का रास्ता पूछा। युवती ने पहचान सूरत निवासी पूजा के तौर पर दी। शिखा ने स्टेशन काफी दूर होने की बात कही। इस पर युवती ने कहा कि दीदी मुझे आप ट्रेन में बैठा दो। मैं बाराबंकी के एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में काम करती थी। जहां सामान टूटने के कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे पास कुछ सामान ह...