बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता बेटी के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे पिता से दो अज्ञात युवक ने मदद के बहाने कार्ड बदलकर खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। खूंटी चौराहा अलीगंज निवासी सोहनलाल तिवारी ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को अपनी बेटी अम्रता तिवारी के एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड लेकर एचडीएफसी बैंक अलीगंज में लगे एटीएम पर पैसा निकाल रहा था। तभी दो अज्ञात लोगों ने एटीएम केबिन में घुसकर पैसा निकालने में मदद करने के बहाने कार्ड बदल लिया और वहां से चले गये। थोड़ी ही देर बाद इन दोनो ने बेटी अम्रता तिवारी के खाता से 99,500 रुपये निकाल लिए। मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आया तो होश उड़ गए। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...