कानपुर, जनवरी 15 -- मूसानगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिरियनपुरवा गांव का रहने वाला एक युवक गुरूवार को टप्पेबाजी का शिकार हो गया। उससे मदद का भरोसा देकर टप्पेबाज ने एटीएम बदलकर खाते से दो हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने घटना की छानबीन व टप्पेबाज की तलाश शुरू की है। खिरियनपुरवा मूसानगर निवासी अनुज कुमार ने अपने भाई पंकज को गुरूवार को बाजार करने के लिए अपना एटीएम देकर मूसानगर भेजा था। वहां पंकज ने एसबीआई के एटीएम से रुपये निकलने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले। इस पर वहां खड़े एक युवक ने उसको मदद के नाम पर एटीएम लेकर कोड पूछने के बाद दूसरा एटीएम लगाकर पैसे नहीं निकलने की बात कही। इसके साथ ही उसको बदला हुआ एटीएम कार्ड देकर वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद पंकज ने भाई को एटीएम से रुपये नहीं निकलने की जानकरी दी। इसके...