अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में मदद के नाम पर कारोबारी से लिए लाखों रुपए हड़प लिए। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गूलर रोड शक्ति नगर निवासी राधेश्याम उर्फ अमित कारोबारी हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि दोस्त संजय गुप्ता निवासी अशोक नगर का घर पर आना-जाना था। इसी बीच उनकी जान पहचान उनके साढू राकेश गुप्ता से हो गई। राकेश ने कारोबार की जरुरत के लिए 11 लाख रुपए उधार लिए थे। तीन महीने में रुपयों को वापस करने के लिए कहा गया। इसी बीच एक लाख रुपए और ले लिए। समय बीतने के बाद उन्होंने रुपए वापस मांगे तो वह टहलाते रहे। मगर अभी तक रुपए वापस नहीं दिए। अब आरोपी झूठे मुकदमे में फंसाने...