बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। चास रिलायंस स्मार्ट बाजार की कर्मचारी हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी सुमा कुमारी ने चास थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया कि 30 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे बाईपास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए पहुंची थी। उसने एटीएम कार्ड को एटीएम में डाली तो अनेबल टू प्रोसेस दिखा नहीं, बल्कि पैसा का आवाज सुनाई दिया। इसी दौरान एक युवक अंदर आया और बोला कि हम आपका मदद कर देंगे और खुद को वहां का स्टाफ बताया। उसकी बातों में आकर युवती ने दुबारा एटीएम में कार्ड डाला और प्रोसेस करते हुए पिन नंबर भी डाला तो फिर से सिर्फ एक कागज निकला, लेकिन पैसे नहीं निकले। उक्त युवक ने कागज ले लिया और फिर से एटीएम को डालने के लिए बोला। इसी दौरान युवक ने दूसरा एटीएम मशीन में डाला और उसका एटीएम अपने पास छि...