नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमन विहान पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया, जो पैसे निकालने में मदद करने के बहाने लोगों के एटीएम पर हाथ साफ कर कैश निकाल लेता था। आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 79 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी अरमान खान दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक बीते 16 जून को अमन विहार में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक शख्स ने एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के बहाने उसके एटीएम कार्ड को बदल लिया और उसने धोखाधड़ी करके उसके खाते से पैसे निकाल लिए। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों के जरिये सूचना एकत्र करने का प्रयास किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया। इसके बाद आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उस...