पिथौरागढ़, जून 13 -- मुनस्यारी। मदकोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के तीन बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को प्रधानाध्यापक दिनेश भंडारी ने बताया कि सुजल राणा, कार्तिकेय जोशी व रिया राणा का शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ के लिए चयन हुआ है। कहा कि बच्चों के चयन मे विद्यालय के सहायक अध्यापक कैलाश खर्कवाल का विशेष योगदान रहा, उनके ही मार्गदर्शन से बच्चों को कामयाबी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...