कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। विद्युत उपकेंद्र मथौली में एक और पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। इसके बाद कोई खराबी आने पर दूसरे ट्रांसफार्मर से क्षेत्र की आपूर्ति चलती रहेगी। इसके साथ ही नगर पंचायत मथौली को भी पहले से बेहतर बिजली मिलेगी। मथौली में दस वर्ष पूर्व बने विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवीए के एक ट्रांसफार्मर से सभी फीडरों के माध्यम से करीब 28 गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही थी। स्थानीय लोगों की मांग पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति और बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्ष उपकेन्द्र में एक और पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। उससे शुक्रवार को जेई राजेश कुमार की देखरेख में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। नए ट्रांसफार्मर से मथौली फीडर चलेगा, जिसमें मथौली नगर पंचायत, गौनरिया, पकड़ी मदरहा, मुड़िला हरपुर, ...