कुशीनगर, जून 13 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नपं के वार्ड नंबर तीन रानी लक्ष्मीबाई नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनेगा। 1.86 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इसआधुनिक विद्यालय गुरुवार को का सांसद व विधायक ने भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद सांसद विजय कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय आधुनिक व तकनीकी शिक्षण सुविधओं से लैश होगा। इस विद्यालय के बन जाने से बच्चों को कान्वेंट या निजी स्कूलों में जाने की आवश्यक नहीं होगी। इस विद्यालय में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी। इसके लिए पीएम मोदी व सीएम योगी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। बेहतर व्यवस्था के कारण ही सीबीएसई को छोड़कर लोग अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालय में करा रहे ह...