अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार रात मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की वजह से आगरा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो जाने के बाद बुधवार को मार्ग परिवर्तित कर मितावली वाया अलीगढ़ होकर ट्रेनों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। अलीगढ़ से अप व डाउन लाइन की 12 ट्रेनें गुजारी गईं। इसके चलते टूंडला से अलीगढ़ व अलीगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली मेमू ट्रेन निरस्त कर दी गईं। इससे त्योहार पर यात्रियों को इधर- उधर भटकना पड़ा। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पलट जाने से बाधित हुए रेल मार्ग को देखते हुए अप लाइन की गाडी संख्या 2321 एमजीआर चेन्नई सीटीएल दिल्ली एक्सप्रेस, गाडी संख्या 2911 इंदाैर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस, गाडी संख्या 20155 दादन नई दिल्ली सुपरफा...