लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। मथुरा, हरदोई, आजमगढ़ सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की गई है। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों को इन जिलों में सीएमओ बनाए जाने का आदेश सोमवार को शासन की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने जारी कर दिया। सुल्तानपुर के एसीएमओ डा. राधा वल्लभ को मथुरा, संतकबीर नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डा. भवनाथ पांडेय को हरदोई का सीएमओ बनाया गया है। बागपत की एसीएमओ डा. दीपा सिंह रामपुर, महराजगंज के एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद एटा के नये सीएमओ होंगे। जालौन के जिला महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. ननकू राम को आजमगढ़ में और आगरा के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. चंद्रप्रकाश को कुशीनगर में स...