मथुरा, जनवरी 16 -- यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी एवं लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही प्रथम मथुरा स्कूल क्रिकेट लीग 2026 का उद्घघाटन मुकाबला 18 जनवरी को लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर प्रातः दस बजे से किया जाएगा। प्रथम मथुरा स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन अध्यक्ष संजय प्रधान ने बताया कि यह स्कूल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लीग आधार पर किया जा रहा है और इसमें जनपद के 16 स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। आयोजन के सचिव आलोक त्रिपाठी ने बताया कि इस स्कूल क्रिकेट लीग में चार पूल बनाए गए हैं, पूल ए में चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल, विद्यासागर एकेडमी स्कूल, प्रसाद पब्लिक स्कूल, रामनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, पूल बी में बीवीआर इंटरनेशनल स्कूल, कान्हा माखन स्कूल जय गुरुदेव, माउंट हिल एकेडमी, गुरु कार्षिणी स्कूल, पूल सी में ...