प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- रानीगंज। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी विवेक कुमार गुप्ता अपनी 40 वर्षीय पत्नी अंजना, परिवार की 28 वर्षीय सीता देवी, 11 वर्षीय हरिओम, 15 वर्षीय उन्नत के साथ वृंदावन से वाया ट्रेन प्रयागराज पहुंचे। वहां से निजी कार से घर आ रहे थे। रानीगंज के बोर्रा सुल्तानपुर के पास चालक को अचानक झपकी आने से कार पुलिया से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को रानीगंज ट्रामा सेंटर भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...