लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- मथुरा में सत्संग सुनकर लौट रहे खीरी जिले श्रद्धालुओं की दो बसें मंगलवार की रात से लेकर बुधवार सुबह तक हादसे की शिकार हो गई। दोनों हादसे शाहजहांपुर जिले में हुए। देर रात तिलहर के पास हुए हादसे में भीरा थाना क्षेत्र के आठ लोग घायल हुए। वहीं बुधवार को जलालाबाद-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में पढ़ुआ थाना क्षेत्र के चहलुआ निवासी अधेड़ की मौत हो गई। मौत की सूचना आते ही यहां से गांव वाले और परिवार के लोग शाहजहांपुर रवाना हो गए। ये लोग 27 नवंबर को लखीमपुर से मथुरा पहुंचे थे और चार दिन सत्संग में शामिल होने के बाद 2 दिसंबर की दोपहर घर के लिए निकले थे। बुधवार सुबह मथुरा से आ रही बस में 60 लोग सवार थे। चहलुआ गांव के अलावा मल्लबेहड़, महादेव, निम्बियापुरवा और लक्खनपुरवा के लोग भी इसी बस में थे। इनको लेकर आ रही बस बुधवार...