हाथरस, फरवरी 3 -- पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कासगंज से मथुरा तक रेलवे ट्रैक को डबल किया जाएगा। शनिवार को पास हुए बजट में ट्रैक को डबल करने के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। जहां पर ट्रैक चौड़ीकरण के दौरान जगह कम होंगी। उन स्थानों पर रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मथुरा कासगंज ट्रैक डबल होने से क्रासिंग के चलते लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही इस ट्रैक पर आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को दूरी तय करने में खासी राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज ट्रैक से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों के अलावा कई साप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावा सुबह से शाम तक इस ट्रैक पर मालगाडियों का अवागमन होता है। इस ट्रैक पर ट्रेनों का दबाब दिन पर दिन बढ़ रहा है। इसलिए बीते दिन...