मथुरा, अक्टूबर 27 -- गौरी शंकर सिंघानिया स्मृति अंतर्जनपदीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच मथुरा वेटरन ने जीता। उन्होंने एटा वेटरन को छह विकेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। अचीवर एकेडमी के मैदान पर खेले लीग मैच में एटा वेटरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एटा ने 20 ओवर में छह विकेट पर 163 बनाए। इसमें अरुणकांत ने 29, नागेंद्र यादव ने 26, अंकित ने 58, मनोज ने 14, देव ने 15 रन बनाए। मथुरा के अजय ठाकुर ने 2, कुलविन्दर सिंह बग्गा, गुल मोहम्मद, केके चौधरी एवं हेमराज ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी में मथुरा वेटरन के ओपनर कृष्णवीर चौधरी व राकेश यादव ने पावर प्ले में धुंआधार बल्लेबाजी कर छह ओवर में ही 74 रन बनाकर लक्ष्य आसान कर दिया। कृष्णवीर ने 24, राकेश यादव ने 24, मिंटू कुरैशी ने 34, कुलविंदर सिंह बग्गा ने 34 ...