मथुरा, नवम्बर 24 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार के स्ट्रिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे के बाद विभाग में खलबली मची हुई है। बिना काम के आने वाले बाहरी लोगों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध निर्माणों को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट उपाध्यक्ष को देगी। इधर रविवार को स्ट्रिंग ऑपरेशन की वीडियो वायरल होने के बाद प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने वीडियो में लेनदेन की बात करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया है। विदित है कि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों की शिकायतों पर गौर नहीं किया जाता और ना इन अवैध निर्माणों को रोकने के लिए अभियंता कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और नेशनल हाइवे से जुड़े इलाकों में जहां देखो...