मथुरा, अप्रैल 29 -- गर्मी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आधा दर्जन नमूने भरे। कार्रवाई से विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उप्र लखनऊ एवं जिलाधिकारी मथुरा के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम को अभियान चलाने को निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रीना शर्मा द्वारा राधाबल्लभ मंदिर के निकट वृंदावन से जय-जय भोज रेस्टोरेंट से जलेबी, श्री बालाजी मिष्ठान भंडार एण्ड डेयरी से पनीर तथा कान्हा स्वीट्स से पेड़े के एक-एक नमूना संग्रहित किए। टीम ने कुल छह नमूने संग्रहित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...