संवाददाता, नवम्बर 7 -- मथुरा-वृंदावन से गुरुवार को लौट रही स्कूल बस पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक लाठी-डंडों से लैस युवकों ने बस पर हमला बोल दिया। पथराव करने का आरोप भी है। छात्र-छात्राएं चीखते हुए सीटों के नीचे छिप गए और चालक ने किसी तरह बस दौड़ाकर जान बचाई। घटना में कई छात्र घायल हो गए। आरोप है कि यह हमला स्कूल के एक अध्यापक ने खुद करवाया था, जिसने टूर के दौरान हुए विवाद के बाद युवकों को बुलाकर बस पर पथराव कराया। प्रधानाचार्य ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ तहरीर थाने में दी है। मामला असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैंधरी के धर्मकांटे के पास का है। हरथला स्थित सैनिक वीर अब्दुल हमीद हायर सेकेंड्री स्कूल से 3 नवंबर को दसवीं के 30 छात्र-छात्राओं का शैक्षिक टूर मथुरा-वृंदावन गया था। टूर में शामिल अध्यापक मौ. नजम और छात्र योगेंद्र सिंह के बीच बा...