हाथरस, अक्टूबर 29 -- सासनी, संवाददाता ।दिनांक सत्ताई अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम करीब छह बजे घर से अचानक गायब हुए दो भाई तोषित कुमार शर्मा एवं आदित्यराज उर्फ आदित्य शर्मा निवासीगण टीचर्स कालोनी घर से अचानक गायब हो गये थे। जिनकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गायब दोनों किशोरों को बरामद करने के लिए टीम गठित की और मात्र छत्तीस घंटे में दोनों किशोरों को मथुरा रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि दिनांक सत्ताईस अक्टूबर को उक्त दोनों किशोर घर से बिना बताए कहीं निकल गये थे। जिनके काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। आस-पडौस में तलाश किया मगर कोई सफलता नहीं मिली तो रिश्तेदारियों में फोन कर जानकारी हासिल की मगर यहां भी कोई खबर नहीं मिली। जिससे परिजनों की चिंता और बढ गई। हारकर परिजनों न...