मथुरा, नवम्बर 20 -- मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में चतुर्थ मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त सभागार आगरा में हुई। आयुक्त ने जनपद मथुरा में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति दुख प्रकट करते हुए जनपदीय सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त स्टेक होल्डरों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाई जाए। आयुक्त ने मथुरा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में राहवीर योजना के संबंध में पूरे जनपद में प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी से कहा जनपद में सड़क सुरक्षा मित्रों का चयन शीघ्र किया जाये। उक्त योजना के अनुसार यदि गंभीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को एक घंटे के अंदर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया...