बाजना (मथुरा), मार्च 15 -- मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर शाम आगरा से नोएडा की ओर जा रही टीयूवी कार डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी नौहझील में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार शाम करीब 7 बजे टीयूवी कार सवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 63 के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। थाना पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर एक महिला समेत तीन की मौत हो चुकी थी...