मथुरा, नवम्बर 6 -- मथुरा में साढ़े चार लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण आठ नवंबर से 25 नवंबर तक होगा। राशन वितरण को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अधीनस्थों एवं राशन कोटेदारों को निर्देशित किया है। माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न अन्त्योदय के राशनकार्ड पर 14 किग्रा गेहुं एवं 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड /लाभार्थियों को दो किग्रा गेहुं एवं तीन किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल पांच किग्रा) खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में आठ सौ से अधिक राशन की दुकानें शहर एवं देहात में हैं। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जनपद के समस्त कार्डधारकों को अवगत कराया कि आठ नवंबर से राशन वितरण शुरू होगा। सभी कार्ड धारक अपने-अपने राशन विक्रेताओ...